Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

: लोहाघाट:एक और खेली जाएगी होली की छलड़ी दूसरी ओर छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की बड़ी चिंता

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 9, 2025
एक और खेली जाएगी होली की छलड़ी दूसरी ओर छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की बड़ी चिंता 15 मार्च को होने जा रही होली की छलड़ी ने बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है कारण है होली की छलड़ी 15 मार्च को पर्वतीय क्षेत्र में लोग होली की मस्ती में सरोवर होकर होली की छलड़ी खेलेंगे तो वहीं दूसरी ओर सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं हिंदी की परीक्षा देंगे लोहाघाट में अभिभावको व छात्रों ने बताया 15 मार्च को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हिंदी की परीक्षा है जिस कारण उनकी चिंता बढ़ गई है अभिभाव को ने कहा सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है होली के दिन बच्चे परीक्षा केंद्रों तक किस प्रकार से पहुंचेंगे सबसे ज्यादा चिंता छात्राओं की है अभिभावको ने बताया होली के दिन नशेड़ी लोग सड़कों में घूमते हैं उत्पात मचाते हैं तथा माहौल खराब रहता है जिस कारण बोर्ड परीक्षाओं की छात्राओं की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है कहा कई छात्राओं को लोहाघाट में परीक्षा देने 4 किलोमीटर दूर नवोदय विद्यालय तक जाना है होली की वजह से वाहन व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है जिस कारण अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है अभिभावको ने प्रशासन से बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है

जरूरी खबरें