Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ भव्य समापन

Laxman Singh Bisht

Mon, Mar 31, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ भव्य समापनकार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वाति बिष्ट के दिशा निर्देश पर चल रहे लोहाघाट राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में समाज सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए समापन समारोह की मुख्य अतिथि सुशीला चौबे प्रधानाचार्य रा0आदर्श कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पऊ रही। उन्होंने शिविर में शामिल सभी एनएसएस स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया।समारोह में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट ने शिविर की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें सात दिनों के दौरान आयोजित गतिविधियों, सेवाकार्यों और उनके प्रभाव का विस्तार से उल्लेख किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट एवं डॉ. सुनील कुमार ने विशेष शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। इसके पश्चात शिविरार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकगण श्रीमती मीना मेहता, उमेश पुनेठा, राहुल सामंत और सुनील राय उपस्थित रहे।समारोह के अंत में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से प्रेरित होने का संदेश दिया।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वाति बिष्ट ने कहा विशेष शिविर का समापन उत्साह और ऊर्जा के साथ हुआ। शिविरार्थियों ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने का संकल्प लिया।

जरूरी खबरें