Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:एनएसएस शिविर में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम/नशा नहीं जीवन चुने :डॉ0 स्वाति

Laxman Singh Bisht

Thu, Mar 27, 2025

एनएसएस शिविर में नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम/नशा नहीं जीवन चुने :डॉ0 स्वातिराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वाति बिष्ट के नेतृत्व में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के तीसरे दिन 27 मार्च को सभी शिविरार्थियों द्वारा सुबह लक्ष्य गीत व व्यायाम व योग के साथ दिन की शुरुआत की। जिसके पश्चात सभी शिविरार्थियों ने शिविर परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाते हुए रैली के माध्यम से जनजागरूकता फैलायी गई। बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. भगत राम लोहिया एवं डॉ. सोनाली कार्तिक के द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी शिविरार्थियों को नशे से दूरी बनाए रखने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेंद्र पुनेठा, श्याम चौबे एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़ी आशा गहतोड़ी ने अपने अनुभव साझा किए और नशा मुक्ति के महत्व पर विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश पुनेठा, श्रीमती मीना मेहता, राहुल सामंत और सुनील राय का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट एवं डॉ. सुनील कुमार ने शिविरार्थियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक रहने और समाज में इसकी रोकथाम के लिए सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया। डॉ 0स्वाति ने कहा नशा नहीं जीवन चुने। विशेष शिविर का छात्र-छात्राओं के द्वारा भरपूर आनंद लिया जा रहा है।

जरूरी खबरें