Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:सरस्वती शिशु मंदिर पाटन के छात्र कुन्दन और ललित का हुआ राजीव नवोदय में चयन।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 15, 2025

सरस्वती शिशु मंदिर पाटन के छात्र कुन्दन और ललित का हुआ राजीव नवोदय में चयन। लोहाघाट के सरस्वती शिशु मंदिर पाटन के दो होनहार छात्रों चन्दन सिंह बिष्ट पुत्र भवान सिंह बिष्ट और ललित सिंह अधिकारी पुत्र चान सिंह अधिकारी का प्रथम प्रतिक्षा सूची के अनुसार राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट के लिए चयन हुआ है। दोनों बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावको में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र जोशी ने भैया कुन्दन और भैया ललित को शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया, इससे पूर्व भी मुख्य चयन प्रकिया में इस वर्ष 3 बच्चों मयंक कुमार, मानव कुमार और बबीता पंत का चयन हुआ था। इस वर्ष अब तक कुल ऐसे 5 बच्चों का चयन राजीव नवोदय विद्यालय के लिए हो गया है।इस अवसर पर आचार्य जीवन तिवारी, आचार्या दीदी दीपा पाण्डेय, निर्मला जोशी, कमलेश जोशी, बबीता अधिकारी, सलोनी एवं गीता उपस्थित रहे, विद्यालय प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक हरीश अधिकारी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देव ताऊजी आदि ने दोनों छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही विद्यालय परिवार की इस मेहनत के लिए विद्यालय स्टाफ़ का आभार व्यक्त किया।

जरूरी खबरें