Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:रा0प्रा0 विद्यालय पुंडिल के छात्र मयंक सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 28, 2025

रा0प्रा0 विद्यालय पुंडिल के छात्र मयंक सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौलचंपावत जनपद के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत अति दूरस्थ क्षेत्र रा0प्रा0 विद्यालय पुंडिल में कक्षा 5 में अध्यनरत होनहार छात्र मयंक सिंह पुत्र हुकुम सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में चयन होने पर खुशी का माहौल है ।क्षेत्र के लोगों व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेनू देवी व सदस्यों ने इसके लिए मयंक की मेहनत व विद्यालय के कार्यरत शिक्षक कैलाश गड़कोटी व शिक्षक विजेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया हैजिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से संबंधित छात्र को विद्यालय समय से अतिरिक्त समय निकालकर तैयारी करवा कर सफलता प्राप्त करवाई ।विगत माह खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट घनश्याम भट्ट के विद्यालय निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित छात्र के संप्राप्ति स्तर की प्रशंसा की गई थी। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों प्रेम सिंह, कुंदन सिंह, ग्राम प्रधान प्रशासक हुकम सिंह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य परी कुंवर ने भी दूरस्थ क्षेत्र में संसाधनों के अभाव में भी मयंक सिंह की सफलता पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

जरूरी खबरें