रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।
एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा जनपद के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे नशे का सेवन, खरीद-फरोख्त एवं मानव तस्करी करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए है।एसपी अजय के निर्देश पर आज 22 अक्टूबर को एएचटीयू (AHTU )पुलिस टीम द्वारा पीलर संख्या-07, बनबसा भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन करने वाले लोगों को नशा एवं मानव तस्करी के प्रति जागरूक किया गया।
👮🏻♂️ नशा बर्बादी का पैगाम है
नशे का सेवन, खरीदना या बेचना कानूनी अपराध है।
यदि ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल सूचित करें –
📞 हेल्पलाइन नंबर: 8476055260 / 112
या संपर्क करें — एंटी नार्को टास्क फोर्स, जनपद चंपावत।🚨 मानव दुर्व्यापार के खिलाफ आवाज उठाएँ!
🔹मानव दुर्व्यापार (Human Trafficking) के अंतर्गत आते हैं —
📌व्यक्ति की खरीद-फरोख्त करना
📌महिलाओं/बालिकाओं से वेश्यावृत्ति करवाना
📌विवाह के नाम पर महिलाओं/बालिकाओं की बिक्री
📌भीख मँगवाना, बंधुआ मजदूरी या जबरन कार्य करवाना
📌अवैध गोद लेना
📌अंग प्रत्यारोपण या अश्लील सामग्री तैयार करवाना
📌नौकरी अथवा अन्य लालच देकर शोषण करना
👉 यह अपराध भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 143 व 144 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
📞 ऐसी किसी घटना की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देंया एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), जनपद चंपावत अथवा निकटतम पुलिस थाना से संपर्क करें।