Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

: लोहाघाट:राज्य आंदोलनकारी की नेकी की दीवार गरीबों के लिए बनी शहारा

Laxman Singh Bisht

Tue, Mar 5, 2024
राज्य आंदोलनकारी की नेकी की दीवार गरीबों के लिए बनी शहारा लोहाघाट के प्रमुख समाजसेवी और राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी की नेकी की दीवार क्षेत्र के गरीबों व मजदूर वर्ग के लिए बड़ा सहारा बनी हुई है कड़ाके के ठंड में गरीबों मजदूरों को नेकी की दीवार से गर्म कपड़े निशुल्क उपलब्ध हो रहे हैं मालूम हो राजू गढ़कोटी पिछले 8 वर्षों से जन सहयोग से लोहाघाट नगर में निस्वार्थ नेकी की दीवार चला रहे हैं वही राजू गढ़कोटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा अपने पुराने व साफ-सुथरे गर्म कपड़ों को नेकी की दीवार में दान करें ताकि गरीबों व मजदूर वर्ग के लोगों के काम आ सके वही गरीब तबके के लोगों के द्वारा नेकी की दीवार चलाने के लिए राजू गढ़कोटी को धन्यवाद दिया गया और नगर वासियों के द्वारा उनके कार्यों की सराहना करी जा रही है

जरूरी खबरें