Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

: लोहाघाट:उत्कृष्ट कार्यो के लिए पाटन-पाटनी ग्राम प्रधान जानकी बोहरा को खेल मंत्री ने किया सम्मानित ग्राम प्रधान के कार्यों की करी सराहना 

Laxman Singh Bisht

Thu, Mar 7, 2024
उत्कृष्ट कार्यो के लिए पाटन-पाटनी ग्राम प्रधान जानकी बोहरा को खेल मंत्री ने किया सम्मानित ग्राम प्रधान के कार्यों की करी सराहना लोहाघाट ब्लॉक की ग्राम सभा पाटन पाटनी की ग्राम प्रधान जानकी बोहरा को ग्राम सभा में उनके द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्य , स्वच्छता व अन्य कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत में हुए सम्मान समारोह में सम्मानित कर ग्राम सभा के लिए किए गए विकास कार्यों के लिए उनकी सराहना करी मालूम हो लोहाघाट ब्लॉक से एकमात्र ग्राम प्रधान जानकी बोहरा को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था वही ग्राम प्रधान जानकी बोहरा ने ग्राम सभा को पुरस्कार मिलने पर समस्त ग्राम वासियों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा बिना ग्रामीणों के सहयोग से पुरस्कार पाना संभव नहीं था वहीं ग्रामीणों ने भी अपनी ग्राम प्रधान को बधाइयां दी हैं मालूम हो इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक ब्लॉक से एक ग्राम सभा को चुना गया था जिसमें पाटन पाटनी में ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए उनका चयन किया गया है जो पाटन पाटनी ग्राम सभा के लिए गर्व की बात है

जरूरी खबरें