Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:खाकी हुई दागदार पुलिस कर्मी ने होटल स्वामी को पीट पीट कर किया घायल होटल स्वामी ने थाने में दी तहरीर।

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 10, 2025

थानाध्यक्ष ने मामले का गंभीरता से लिया संज्ञान।

होटल स्वामी की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की लोहाघाट। चंपावत में खाकी में आरोप लगा है आरोप लगने का कारण कोई और नहीं खुद पुलिसकर्मी है। घटना के अनुसार शनिवार शाम 6:30 बजे के लगभग घाट के पुराने पुल के पास मछली भात का होटल चलाने वाले शमशेर सिंह सामंत उर्फ श्यामू पुत्र अमर सिंह सामंत निवासी सिंगदा अपने होटल से स्कूटी में लोहाघाट की ओर आ रहे थे। तभी घाट चौकी में तैनात पुलिस कर्मी ने उनको बुरी तरह पीट दिया जिसमें होटल स्वामी शमशेर उर्फ श्यामू घायल हो गया। होटल स्वामी शमशेर ने बताया वह घाट पुलिस चौकी के पास सामान खरीदने के लिए रुका था चौकी के बाहर भीड़ हो रही थी मे भी खड़ा हो गया ।कहा तभी चौकी में तैनात पुलिस कर्मी पवन ने बेमतलब गाली गलौज करते हुए उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी अन्य पुलिसकर्मी व लोगों ने उन्हें पुलिसकर्मी के चंगुल से बचाया ।उन्होंने बताया पुलिसकर्मी के हमले में उन्हें काफी चोटे आई हैं उनके द्वारा घटना के लगभग आधे घंटे के बाद घटना की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी तथा किसी तरह अपनी पत्नी के साथ लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां उनका उपचार किया गया।रविवार 10अगस्त को होटल स्वामी ने लोहाघाट थाने में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ नाम जद तहरीर देते हुए थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की।मामले में थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने गंभीरता से संज्ञान लिया है ।थानाध्यक्ष ने कहा मामला काफी गंभीर है घटना की तहरीर मिल चुकी है मामले की जांच की जाएगी तथा आरोप साबित होने पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।मामले में होटल स्वामी की पत्नी ने कहा पुलिस कर्मी ने उनके पति को बेवजह पीटा है ।पुलिस लोगों की रक्षा के लिए है या उन्हें मारने के लिए। उन्होंने कहा अगर उनके पति की गलती भी थी तो उन्हें इतनी बुरी तरह क्यों मारा पीटा गया ।उन्होंने पुलिस अधीक्षक चंपावत से आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है कहा घटना वहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामला चर्चाओं में बना हुआ है लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है। अब देखना है पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ क्या एक्शन लेती है। पुलिस कर्मी ने होटल स्वामी को क्यूं पीटा यह जांच के बाद पता चल पाएगा।

जरूरी खबरें