रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

Laxman Singh Bisht
Sun, Oct 19, 2025
पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।
पुलिस जुटी जांच में दोनों पक्षों ने करवाया है मेडिकल।चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी के लोहाघाट हथरंगिया स्थित आवास में कल 18 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 11:00 बजे के लगभग गिरीश सिंगवाल नाम के युवक ने जमकर हंगामा काटा और रेलिंग से लटक कर आत्महत्या करने की धमकी दी। पाटी प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी के द्वारा मामले की पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस युवक को थाने ले आई। पाटी प्रमुख शंकर अधिकारी ने गिरीश सिंगवाल के खिलाफ लोहाघाट थाने में तहरीर दी है।
तहरीर में बताया गया कल शनिवार दोपहर 11:00 के लगभग गिरीश सिंगवाला पुत्र धनसिंह निवासी देवीधूरा द्वारा उनके हथरंगिया स्थित आवास में आया और उनके पिता विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बारे में पूछने लगा जब उन्होंने गिरीश को बताया कि पिताजी यहां नहीं है और उसे आवास से जाने को बोला ।जिस पर गिरीश सिंह सिंगवाल के द्वारा उनसे गाली गलौज अभद्रता करते हुए मारपीट की गई जिसमें उन्हें काफी चोटे आई हैं। ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी ने बताया इस दौरान गिरीश सिंगवाल के द्वारा उनके मकान की तीसरी मंजिल की रेलिंग से लटक कर आत्महत्या की धमकी दी गई किसी तरह उसे खींच कर निकाला गया उसके बाद भी गिरीश सिंगवाल के द्वारा उनके साथ काफी देर तक अभद्रता की गई इसके बाद उनके द्वारा लोहाघाट थाने को फोन द्वारा सूचना दी गई।
वही गिरीश सिंगवाल के द्वारा पाटी प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी के खिलाफ भी लोहाघाट थाने में तहरीर देते हुए बताया गया कि कल लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा उन्हें पैसे के लेनदेन को लेकर अपने लोहाघाट आवास में बुलाया गया था जब वह उनके आवास में पहुंचे तो मुझे वहा उनके बेटे पाटी प्रमुख शंकर अधिकारी मिले ।जब उनके द्वारा उनके पिता विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बारे में पूछा गया तो पाटी प्रमुख शंकर अधिकारी व उनके साथियों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और वह जान बचाने के लिए उनके मकान की तीसरी मंजिल की रेलिंग में लटक गए ।
पर इन लोगों के द्वारा मुझे रेलिंग से निकाल कर कमरे में ले जाया गया और कमरा बंद कर उनके साथ मारपीट की गई तथा गोली मारने की भी धमकी दी गई। सिंगवाल ने कहा उन्हें मारपीट में काफी चोटे आई हैं।दोनों पक्षों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है ।मामले में थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्षों के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है पुलिस के द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामला सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना है और दोनों पक्षों के द्वारा अपना-अपना मेडिकल करवाया गया है।