Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

: लोहाघाट:हिमानी घटवाल बनी कन्या भारती की प्रधानमंत्री 

Laxman Singh Bisht

Fri, May 24, 2024
हिमानी घटवाल बनी कन्या भारती की प्रधानमंत्री श्रीमती हीरा भट्ट सरस्वती बालिका विद्या मंदिर लोहाघाट में 24/05/2024 को कन्या भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।प्रधानाचार्य मुन्नी खड़ायत के निर्देशन में शुक्रवार दिनांक 24/05/2024 को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजू गडकोटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें कन्या भारती के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। जिसमें हिमानी घटवाल प्रधानमंत्री‌‌‍‍ , गुंजन भंडारी अध्यक्ष एवं कृतिका बगौली सेनापति चुनी गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने सत्य एवं निष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन ‍की शपथ ली। कन्या भारती प्रमुख आचार्य श्रीमती भावना चौबे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर तनुजा जोशी, निर्मला ओली, नीमा जोशी, कविता चंद्र, रंजना बिष्ट, प्रियंका बिष्ट एवं पुष्प कलौनी आदि मौजूद थे।

जरूरी खबरें