Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

: लोहाघाट:पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में बोर्ड परीक्षार्थियों को दी गई विदाई रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Laxman Singh Bisht

Sat, Feb 15, 2025
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में बोर्ड परीक्षार्थियों को दी गई विदाई रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डॉ.सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक नीरज नाथ के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 11की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया।छात्रा पूजा बोहरा, प्रिया,नंदिनी, दीपा,ऐश्वर्या उप्रेती,गरिमा नायक ने विदाई गीत प्रस्तुत किया।परीक्षा प्रभारी बृजेश सिंह ढेक ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया।शिक्षक सुशील जोशी,ज्योति राणा एवं प्रीति सक्सेना ने गीत के माध्यम से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य डॉ. जोशी ने विद्यार्थियों से लक्ष्य प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम करने की बात कही। शिक्षक भुवन अधिकारी,दीपा बोहरा,कमलेश जोशी,ललिता वर्मा द्वारा आगामी 21फरवरी से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षाओं हेतु प्रवेश पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शिक्षक जगदीश चंद्र,गार्गी गंगवार,गायत्री जोशी,गणेश सिंह बोहरा,भुवन सिंह अधिकारी,अदिति जोशी, राहुल पाटनी ,स्मृति नेगी आदि उपस्थित रहे।मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

जरूरी खबरें