: चंपावत:धोन बस दुर्घटना में चमत्कार ने बचाया सिख श्रद्धालुओं को, 400 मीटर गहरी खाई में जाने से बाल-बाल बची बस
रविवार रात 10:00 हुई बस दुर्घटना में सिख श्रद्धालुओं की बस लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जाने से बाल-बाल बच गई स्थानीय लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया बस खाई में जाने से बाल-बाल बची है लोगों ने कहा अगर बस थोड़ा और आगे की और सरकती तो 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरती जिसमें एक बड़ी जनहानि देखने को मिल सकती थी लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया है वहीं धोन क्षेत्र के ग्रामीणों का रेस्क्यू अभियान में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा मालूम हो बस में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे जो रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर वापस पंजाब को लौट रहे थे
तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई दुर्घटना में 25 सिख श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें से सात गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया बाकी का इलाज जिला चिकित्सालय चंपावत में चल रहा है कुल मिलाकर एक भीषण हादसा टल गया लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं