Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत: सीएम की विधानसभा में चरमराई शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था“आदर्श जिला” का दावा भ्रामक: आनंद माहरा

टनकपुर:महिलाओं ने च्यूड़ा से किया सीएम धामी का सर पूजन सीएम की लंबी उम्र की कामना

बनबसा:सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।

बनबसा में 500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

: पूर्णागिरि धाम मेले का हुआ समापन, 35लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 15, 2023
पूर्णागिरि धाम मेले का हुआ समापन, 35लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन   मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत के टनकपुर क्षेत्र मे लगने वाले सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले का आज 15 जून को समापन हो गया, पूर्णागिरि मेले के पहले पड़ाव ठुलीगांड क्षेत्र में समापन समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही क्षेत्र के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूर्णागिरी मंदिर समिति के लोग भी शामिल रहे इस अवसर पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष पूर्णागिरि 2023 मेले का समापन हो गया है जिसमें लगभग 35 लाख से ज्यादा भक्तों ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए इस दौरान मेला समिति एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त तरीके से चलाया गया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इच्छा है कि यह मेला पूरे वर्ष सुचारु रुप से चलें जिस को पूरा करने के लिए मां पूर्णागिरि धाम में मुख्यमंत्री की तरफ से कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है हमें आशा है कि अगले वर्ष के मेले तक सभी विकास योजनाएं पूर्ण हो जाएंगी जिसके बाद यह मेला पूरे वर्ष भर चल सकेगा इस वर्ष का सरकारी मेला समाप्त हो चुका है परंतु धाम में दर्शन हेतु आने वाले यात्रियों को प्रशासन की ओर से आगे भी सभी सुविधा देने हेतु प्रयास किए जाएंगे जिसमें मुख्य रूप में पानी, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क पर यातायात सुचारू रखना आदि की व्यवस्था करी जायेगी।

जरूरी खबरें