Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

: लोहाघाट चौकी में तैनात राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहता का डिप्टी जेलर के पद पर हुआ चयन राजस्व विभाग ने किया सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Wed, Mar 6, 2024
लोहाघाट चौकी में तैनात राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहता का डिप्टी जेलर के पद पर हुआ चयन राजस्व विभाग ने किया सम्मानित तल्ला छंदा रेगरु निवासी लोहाघाट चौकी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहता का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने के बाद डिप्टी जेलर के पद पर चयन हो गया है बुधवार को पटवारी चौकी लोहाघाट में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रकाश सिंह मेहता को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी लोहाघाट के राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया ने कहा प्रकाश मेहता ने राजस्व विभाग सहित अपने क्षेत्र रेगुरू वह पूरे लोहाघाट क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट से हुई है तथा उन्होंने एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक किया है पंगरिया ने बताया इससे पूर्व प्रकाश का चयन वन विभाग ,पुलिस व ग्राम विकास विभाग में भी हुआ था प्रकाश वर्तमान में लोहाघाट में राजस्व उप निरीक्षक के पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के द्वारा भी प्रकाश को शुभकामनाएं दी गई है खुशी जताते में राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, मोहित मेहता ,नारायण दत्त, नीरज कुमार, सुरेश भट्ट , ललिता जोशी, कौशल पुनेठाआदि मौजूद रहे वही प्रकाश की शानदार कामयाबी से उनके गृह क्षेत्र रेगरू में खुशी का माहौल है

जरूरी खबरें