Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

: लोहाघाट:सी एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

Laxman Singh Bisht

Fri, Feb 28, 2025
सी एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन लोहाघाट के नगर के सीo एकेडमी स्कूल लोहाघाट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये। जिन्हें शिक्षकों द्वारा काफी सराहा गया प्रतियोगिता में नितेश गिरी प्रथम स्थान, कृष्णा बोहरा द्वितीय स्थान, निशा भट्ट तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार स्तुति मेहरा ने प्राप्त किया।विद्यालय प्रबंधक कविराज मौनी ने बताया कि विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद गहतोड़ी, ममता मौनी, चम्पा गहतोडी, अंजू बिष्ट, पुष्पा टम्टा, पवन कुमार, सीमा मेहरा, निकिता बोहरा, वंदना विश्वकर्मा, दीपा टम्टा, पूजा राय, प्रियंका अधिकारी, नेहा टम्टा, रोजी परवीन, बसन्ती जोशी, सुनीता बोहरा व अभिभावकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

जरूरी खबरें