Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

draft titleचोमल्ला में आबादी क्षेत्र में पहुंचा गुलदार क्षेत्र में दहशत। ग्रामीणों की वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजा

हल्द्वानी मे हुए समर्पण सम्मान” समारोह में चम्पावत की विभूतियों का हुआ भव्य सम्मान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट

लोहाघाट:होली विजडम स्कूल मानेश्वर के आठ छात्रों का राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव के लिए चयन

खेतीखान में खुला फिजियोथैरेपी क्लिनिक। मरीजो को मिलेगी बड़ी राहत।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : हल्द्वानी मे हुए समर्पण सम्मान” समारोह में चम्पावत की विभूतियों का हुआ भव्य सम्मान

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 12, 2025

“समर्पण सम्मान” समारोह में चम्पावत की विभूतियों का हुआ भव्य सम्मान

पुनर्नवा महिला समिति हल्द्वानी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया सम्मानित

हल्द्वानी।पुनर्नवा महिला समिति हल्द्वानी द्वारा रविवार को आयोजित “समर्पण सम्मान समारोह” एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन साबित हुआ। समारोह में चम्पावत जनपद की प्रतिष्ठित विभूतियों को समाज, साहित्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन समाज में समर्पण, सेवा और सृजनशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में समिति का सार्थक प्रयास रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजेन्द्र सिंह बिष्ट थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की प्रगति में शिक्षा, साहित्य और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और ऐसे आयोजन उन लोगों के प्रयासों को पहचान दिलाने का कार्य करते हैं जो निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में लगे हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री रेनू अधिकारी, दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी, तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अलावा कुमाऊँनी पत्रिका “पहरू” के संपादक हयात सिंह रावत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं नगर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं प्रेरक योगदान के लिए डॉ. कीर्ति बल्लभ सक्टा, हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट लेखन और रचनात्मक योगदान के लिए डॉ. तिलकराज जोशी, महिला सशक्तिकरण में सतत प्रयासों और समाज में जागरूकता लाने के लिए डॉ. शरद चन्द्र जोशी, रंगकर्म और नाट्य कला में सशक्त उपस्थिति के लिए भूपेन्द्र देव ‘ताऊ’, तथा समाज सेवा में निःस्वार्थ भाव से निरंतर योगदान देने के लिए जनार्दन चिलकोटी को “समर्पण सम्मान” से अलंकृत किया गया।

सम्मान प्राप्त करने वाले सभी विभूतियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ समाजहित में कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन समिति की सचिव शांति जीना ने किया, जबकि समिति की अध्यक्ष लता बोरा ने सभी अतिथियों एवं सम्मानित विभूतियों का स्वागत किया। दोनों ने अपने वक्तव्यों में कहा कि समिति का उद्देश्य उन लोगों को पहचान दिलाना है जो निस्वार्थ भाव से समाज को दिशा दे रहे हैं।

मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह बिष्ट ने पुनर्नवा महिला समिति के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “महिला शक्ति द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्य वास्तव में प्रशंसनीय हैं। जब समाज की मातृशक्ति आगे बढ़ती है, तो समाज स्वतः प्रगति की राह पर अग्रसर होता है।”इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनमें स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।सभी पुरस्कार प्राप्त विभूतियों ने पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना एवं समिति की समस्त सदस्याओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में प्रेरणा और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं।कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। समारोह के दौरान “समर्पण सम्मान” की चमक और भावनात्मक एकता ने इसे वास्तव में यादगार बना दिया।

जरूरी खबरें