Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : समृद्धि मण्डल ने ‌‌सुखीढांग शिशु मंदिर किया टाप। वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित हुआ।

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 1, 2025

समृद्धि मण्डल ने ‌‌सुखीढांग शिशु मंदिर टाप किया। वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित हुआ।आज सरस्वती शिशु मंदिर सुखीढांग का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। मुख्य अतिथि संस्थापक प्रधानाचार्य शंकर दत्त जोशी ने अव्वल आये छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर कठोर परिश्रम करने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बसंत बल्लभ उपाध्याय ने वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया।पूरे विद्यालय में शिशु कक्षा की नन्ही समृद्धि मण्डल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय कक्षा की रूही कुंवर ने द्वितीय स्थान, चतुर्थ कक्षा की ईशिता कलौनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम में आदित्य बोहरा, प्रथम, शिवम् जोशी द्वितीय, निशा कुंवर तृतीय स्थान पर रहे। द्वितीय कक्षा में रूही कुंवर प्रथम, प्रियांशु बोहरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय कक्षा में में शिवम् कुमार प्रथम,प्रिंस चौधरी द्वितीय,विहान प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे। चतुर्थ कक्षा में ईशिता कलौनी प्रथम, माया द्वितीय, कार्तिक जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पंचम कक्षा में खुशी तिवारी प्रथम, तनुजा चौधरी द्वितीय, रितेश कनवाल तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर आचार्य राहुल सिंह, पुष्पा भट्ट, दीपा मण्डल, कृष्णा नंद तिवारी, कृष्ण राम, संजीव कुमार मण्डल, ऊषा जोशी, पूजा जोशी,रेखा पांडेय, पुष्पा तिवारी, दया दया सिंह नेगी, अनीता कलौनी, रेनू, हरीश राम समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

जरूरी खबरें