Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री धामी अपनी विधानसभा के टनकपुर बनबसा क्षेत्र का करेंगे दौरा।

: मारुति वैन दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत गांव में छाया मातम

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 24, 2023
पट्टी दोगी क्षेत्र से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, ओमनी कार दुर्घटनाग्रस्त दो सगे भाइयों की मौत की खबर सामने आ रही है पट्टी दोगी क्षेत्र के गूलर -गजा रोड पर मारुति ओमनी कार दुर्घटनाग्रस्त,कार में सवार चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें एक की मौके पर हुई मौत बताई जा रही है, जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई दोनों मृतक आपस में सगे भाई हैं थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से 1 किमी आगे बैंड पर यह दुर्घटना घटित हुई, पावकीदेवी से हिंडोला होते हुए मारुति ओमनी कार संख्या यूके 07बीजी-4377 ऋषिकेश आ रही थी, जो गूलर से 1 किलोमीटर पहले ही बैंड पर अनियंत्रित होकर 200 फ़ीट गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमे चार लोग सवार थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल बताइए जा रहे हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नरेंद्रनगर,तहसीलदार व गूलर पुलिस चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया।इस दुर्घटना मैं दो सगे भाइयों की मौत से पट्टी दोगी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

जरूरी खबरें