Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट में नीव स्मार्ट होम इटालियन टाइल्स शोरूम का भव्य शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन।

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 1, 2025

लोहाघाट में नीव स्मार्ट होम इटालियन टाइल्स शोरूम का भव्य शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन।लोहाघाट में आज मंगलवार को डिग्री कॉलेज तिराहे के पास इटालियन टाइल्स, शेरा सेनेटरीवेयर, बाथ फिटिंग शोरूम नीव स्मार्ट होम का पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा ने शुभारंभ किया ।उदघाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा व अन्य अतिथियों ने कहा इस शोरूम के खुलने से क्षेत्र की जनता को अब भवन निर्माण सामग्री केलिए बाहर के बाजारों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी । समस्त लोगों शोरूम स्वामी हेमंत लाल वर्मा व पंकज वर्मा को शुभकामनाएं दी। वही शोरूम स्वामी पंकज वर्मा ने बताया क्षेत्र की जनता को ब्रांडेड टाइल्स व सेनेटरी के लिए बाहर के बाजारों की दौड़ लगानी पड़ती थीउन्होंने लोहाघाट की जनता की परेशानी को देखते हुए इस ब्रांडेड इटालियन टाइल्स व सैनिटरी का शोरूम खोला गया है ।जिसमें काफी वैरायटी लोगों को उचित दामों में मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से शोरूम में आकर सेवा का अवसर देने की अपील की है ।उद्घाटन समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष चंपावत विजय वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, राजू गढ़कोटी, भुवन चौबे ,महेश बोहरा ,विपिन वर्मा ,विनीत सग्टा ,सचिन वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें