: बाराकोट में अधेड़ ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में
बाराकोट मे अधेड़ ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के आली विसराड़ी गांव के रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद नाथ S/Oजोहार नाथ ने अज्ञात कारणों के चलते घर से 300 मीटर दूर साड़ी का फंदा बनाकर शुक्रवार देर रात पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली शनिवार सुबह 6:00 बजे ग्रामीणों ने गोविंद नाथ को फांसी से लटकते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर
बाराकोट के चौकी प्रभारी कुंदन सिंह बोरा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल में पहुंचे तथा शव को कब्जे में लिया एसआई कुंदन सिंह बोहरा ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे जहां गोविंद नाथ साड़ी के बनाए फंदे से पेड़ में लटके हुए थेऔर उनकी मौत हो चुकी थी एसआई बोहरा ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर लोहाघाट में पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है तथा मामले की विवेचना जारी है
एसआई बोहरा ने बताया मृतक ने शुक्रवार देर रात किसी वक्त घर से चुपचाप निकल कर फांसी लगा ली थी घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है


