Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

चंपावत:दीपावली पर परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

: बाराकोट:साइबर ठग ने बेटे की किडनैपिंग की बात कहकर मांगी ढाई लाख रुपए की फिरौती मैनेजर की सूझबूझ से बच गए ग्राहक के एक लाख तीस हजार रुपए 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 6, 2024
साइबर ठग ने बेटे की किडनैपिंग की बात कहकर मांगी ढाई लाख रुपए की फिरौती मैनेजर की सूझबूझ से बच गए ग्राहक के एक लाख तीस हजार रुपए बाराकोट में बृहस्पतिवार 6 जून को बाराकोट निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठग ने फोन कर बताया हमने आपके बेटे को किडनैप कर लिया है शीघ्र हमारे दिए गए अकाउंट नंबर पर ढाई लाख रुपए ट्रांसफर करो अन्यथा बेटे को गोली मार देंगे। किस्मत ऐसी थी कि बेटा भी अपने दोस्तों के साथ मुनस्यारी घूमने के लिए गया हुआ था। उस व्यक्ति ने अपने पुत्र से बात करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। घबराहट में वह व्यक्ति आनंन-फानन में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बाराकोट पहुंचा और ठग द्वारा दिए गए खाते में ₹120000.00(एक लाख बीस हजार रुपया) ट्रांसफर कर दिया। ठग अभी भी लगातार धमकी दे रहा था, व्यक्ति बचे हुए शेष ₹130000.00 (एक लाख तीस हजार रुपया) ट्रांसफर करवा ही रहा था कि बैंक मैनेजर ने इतनी बड़ी धनराशि ट्रांसफर किए जाने का कारण पूछ लिया। बमुश्किल उस व्यक्ति ने आप बीती मैनेजर को सुनाई, ठगी का अंदेशा होते ही मैनेजर द्वारा ठग से बात करने की कोशिश की गई परंतु ठग का मोबाइल नंबर बंद हो गया । इतने में बेटे के भी मुनस्यारी में सकुशल होने की सूचना आ गई। तब यह बात स्पष्ट हो गई कि बाराकोट का यह व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया है। वही बैंक में मौजूद लड़ीधूरा सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने कहा चौकन्ना रहने की जरूरत है, ठग आपको और हमें किसी भी बात का हवाला देकर लूट सकते हैं। इस प्रकार के धमकी भरे फोन आने पर पहले पुलिस से संपर्क करे , तब बाकी काम करे। घटना आज दोपहर लगभग 1:45 बजे की बताई जा रही है

जरूरी खबरें