: चंपावत:तामली में शिक्षक के मुंह में जड़ा तमाचा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तामली में शिक्षक के मुंह में जड़ा तमाचा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चंपावत जिले के नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र के आमनी गांव में चल रहे शादी समारोह में सूरज सिंह नाम के युवक ने आमनी विद्यालय में तैनात शिक्षक महेश चंद्र गहतोरी निवासी गोशनी खेतीखान के साथ अभद्रता करते हुए तमाचा जड़ दिया शिक्षक के द्वारा आरोपी युवक सूरज सिंह के खिलाफ शुक्रवार को तामली थाने में तहरीर दी गई घटना 29 फरवरी की रात 8:30 बजे की है वही तामली थाने के एसओ बृजमोहन सिंह राणा ने बताया शिक्षक की तहरीर पर आरोपी युवक सूरज सिंह निवासी आमनी के खिलाफ गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आईपीसी की धारा 323 /504 /506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच एएसआई हिम्मत सिंह द्वारा करी जा रही है
