: चंपावत: लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त को चंपावत पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त को चंपावत पुलिस ने झारखंड से दबोचा
एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत चंपावत पुलिस ने नवीन चंद्र उपाध्याय निवासी टनकपुर को अपने झांसे में लेकर 8लाख 97हज़ार 389 रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त तनवीर अंसारी निवासी झारखंड को झारखंड के दुमका से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर चंपावत ले आई है पुलिस आज अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर रही है पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है तथा पुलिस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस टीम में एसआई दिलवर सिंह भंडारी ,कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह ,कांस्टेबल गिरीश कांस्टेबल ऋतिक बोहरा शामिल रहे
