: लोहाघाट:जानलेवा बनी सीमा को जोड़ने वाली दिगालीचौड़ रौसाल सड़क। तीन महीने पहले ही किया डामर उखड़ा ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत की खुली पोल

जानलेवा बनी सीमा को जोड़ने वाली दिगालीचौड़ रौसाल सड़क।तीन महीने पहले ही किया डामर उखड़ा ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत की खुली पोल
चम्पावत जिले की लोहाघाट विधान सभा क्षेत्र की नेपाल सीमा को जोड़ने वाली दिगालीचौड़ से रौसाल एवं रौसाल से सुल्ला-पासम सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां किसी भी वक्त जानलेवा दुर्घटनाएं हो सकती है।लो.नि.वि.के लोहाघाट खंड द्बारा तीन तीन माह पहले ही रौसाल -दिगालीचौड तथा आठ माह पहले ही रौसाल, सुल्ला-पासम सड़क का डामरीकरण किया था। डामरीकरण के तौर तरीकों को देखते हुए ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था।
जिसके तहत लो.नि.वि.अधिकारियों के क्षेत्र में दौरे तो बहुत हुए लेकिन उनका असर कुछ भी देखने को नही मिला। कमलेडी़ , रौसाल, सुल्ला-पासम, मटियानी नकैला आदि गांव के लोगों ने अब सी.एम.से मिलने का मन बनाया है। वहीं ग्रामीण डामरीकरण कार्य की जांच तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग उठा रहे हैं

