: रुद्रपुर :एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रुद्रपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
सीएम धामी के निर्देश पर सतर्कता अधिष्ठान की भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है गुरुवार को एसपी सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सीओ अनिल मनराल के निर्देश पर सतर्कता अधिष्ठान की निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में टीम के द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर रुद्रपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को रुद्रपुर की स्मार्ट बाजार पार्किंग में शिकायतकर्ता से एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया
एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उपकरणों के भुगतान करने के बदले रुद्रपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा उनसे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी एसपी मीणा ने बताया शिकायत पर विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कोई भी अधिकारी काम के बदले अगर रिश्वत की मांग कर रहा है तो उसकी शिकायत 1064 नंबर पर करें जिस पर विभाग के द्वारा तत्काल कार्यवाही करी जाएगी ट्रैप टीम में निरीक्षक ललिता पांडे ,निरीक्षक मनोहर सिंह ,निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चंद्र पांडे ,हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह ,कांस्टेबल नवीन कुमार ,कांस्टेबल गिरीश जोशी शामिल रहे

