Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

: रुद्रपुर :एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 24, 2023
एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रुद्रपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी  को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार सीएम धामी के निर्देश पर सतर्कता अधिष्ठान की भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है गुरुवार को एसपी सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सीओ अनिल मनराल के निर्देश पर सतर्कता अधिष्ठान की निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में टीम के द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर रुद्रपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को रुद्रपुर की स्मार्ट बाजार पार्किंग में शिकायतकर्ता से एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उपकरणों के भुगतान करने के बदले रुद्रपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा उनसे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी एसपी मीणा ने बताया शिकायत पर विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कोई भी अधिकारी काम के बदले अगर रिश्वत की मांग कर रहा है तो उसकी शिकायत 1064 नंबर पर करें जिस पर विभाग के द्वारा तत्काल कार्यवाही करी जाएगी ट्रैप टीम में निरीक्षक ललिता पांडे ,निरीक्षक मनोहर सिंह ,निरीक्षक विनोद कुमार यादव, निरीक्षक हेम चंद्र पांडे ,हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह ,कांस्टेबल नवीन कुमार ,कांस्टेबल गिरीश जोशी शामिल रहे

जरूरी खबरें