: चंपावत: नवविवाहिता की मौत पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
नवविवाहिता की मौत पर पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
चंपावत जिले के दुधोरी गांव की एक नवविवाहित महिला माया आर्य की बीते 2 अगस्त को उसके ससुराल दुधोरी (चंपावत)में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी माया की मौत पर माया के पिता रामीराम निवासी मथीयाबाज (रीठा साहिब)के द्वारा माया के पति संजय कुमार पर दहेज के लिए जहर देकर उनकी बेटी को मारने का आरोप लगाते हुए 6 अगस्त को चंपावत कोतवाली में तहरीर दी तहरीर में रामीराम के द्वारा शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने ,मारपीट करने तथा जहर देकर उनकी बेटी की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया गया है पिता की तहरीर पर चंपावत कोतवाली पुलिस ने माया के पति संजय कुमार निवासी दुधोरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 304Bव दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच सीओ चंपावत बिपिन चंद्र पंत कर रहे हैं मृतका माया का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व ही संजय कुमार के साथ हुआ था वही मृतका के पिता रामीराम का कहना है शादी के बाद से ही संजय कुमार के द्वारा उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट करना शुरू कर दिया था तथा 2 अगस्त को उनकी बेटी की जहर देकर हत्या कर दी है मृतका का मायका रीठा साहिब क्षेत्र के मथीयाबाज गांव में है वहीं सीओ पंत का कहना है मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करी जाएगी
