: सर्राफा व्यवसायियों की धमकी से दहशत में आकर बाजपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या, पुलिस ने सर्राफा व्यवसायियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
व्यक्ति ने लगाई फांसी
सर्राफा व्यापारियों से लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दो सर्राफा व्यापारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 7 निवासी गुरमीत सिंह ने शनिवार को बाजपुर के एक सर्राफा व्यापारी को अपने घर का सोना बेचा था, जिसके बाद रविवार दोपहर से सर्राफा व्यापारी अमन अग्रवाल और बादल अग्रवाल द्वारा गुरमीत सिंह को फोन कर नकली सोना बेचने की बात कहते हुए धमकी दी जा रही थी
जिसको लेकर रविवार देर शाम गुरमीत सिंह को पुलिस द्वारा कोतवाली में बुलाया गया था, वही लगातार सर्राफा व्यापारी से मिल रही धमकी से परेशान होकर सोमवार सुबह गुरमीत सिंह ने वर्कशॉप में बने एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया, वही सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के पुत्र जगदीप सिंह ने दोनों सराफा व्यापारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके चलते पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अमन अग्रवाल और बादल अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इस दौरान काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा तनाव में आकर फांसी लगाने का मामला सामने आया है जिसमें मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो सर्राफा व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


