Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: सर्राफा व्यवसायियों की धमकी से दहशत में आकर बाजपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या, पुलिस ने सर्राफा व्यवसायियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 18, 2023
व्यक्ति ने लगाई फांसी सर्राफा व्यापारियों से लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दो सर्राफा व्यापारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 7 निवासी गुरमीत सिंह ने शनिवार को बाजपुर के एक सर्राफा व्यापारी को अपने घर का सोना बेचा था, जिसके बाद रविवार दोपहर से सर्राफा व्यापारी अमन अग्रवाल और बादल अग्रवाल द्वारा गुरमीत सिंह को फोन कर नकली सोना बेचने की बात कहते हुए धमकी दी जा रही थी जिसको लेकर रविवार देर शाम गुरमीत सिंह को पुलिस द्वारा कोतवाली में बुलाया गया था, वही लगातार सर्राफा व्यापारी से मिल रही धमकी से परेशान होकर सोमवार सुबह गुरमीत सिंह ने वर्कशॉप में बने एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया, वही सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के पुत्र जगदीप सिंह ने दोनों सराफा व्यापारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके चलते पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अमन अग्रवाल और बादल अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा तनाव में आकर फांसी लगाने का मामला सामने आया है जिसमें मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो सर्राफा व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

जरूरी खबरें