Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: चंपावत :नगर पालिका चंपावत के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में चल रही जांच में भाजपा नेता सूरज प्रहरी ने पालिका पर दस्तावेज छुपाने व जांच प्रभावित करने के लगाए गंभीर आरोप एसडीएम को दिया ज्ञापन

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 3, 2023
  भाजपा नेता सूरज प्रहरी के द्वारा नगर पालिका चंपावत में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार , सरकारी धन की हेरा फेरी और धाधली के गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर डीएम चंपावत ने जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद एसडीएम चंपावत के नेतृत्व में जांच कमेटी के द्वारा नागनाथ वार्ड में नगर पालिका के द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की गंभीरता से जांच करी जा रही है वहीं भाजपा नेता सूरज प्रहरी ने नगरपालिका पर जाच में सहयोग न करने व जांच को प्रभावित करने के लिए निर्माण कार्यों की फाइल न देने के गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम चंपावत को प्रार्थना पत्र दिया है सूरज प्रहरी ने नगर पालिका चंपावत पर आरोप लगाते हुए कहा पालिका द्वारा एक कार्य को दो-दो बार नापा गया है निर्माण कार्य में लाखों रुपए की हेरा फेरी करी गई है निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता का कार्य किया गया है तथा पालिका द्वारा जनता का कार्य न कर व्यक्ति विशेष का कार्य ठेकेदार की मिली भगत से किया है प्रहरी ने कहा पालिका अब अपने बचने के लिए निर्माण कार्य की फाइल छुपा रही है उन्होंने पालिका के ईओ के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं प्रहरी ने कहा उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से है मालूम हो यह मामलात आज कल चंपावत में काफी सरगर्मियों में है अब यह तो जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि पालिका में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में कितनी सच्चाई है अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता है फिलहाल जनता जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है

जरूरी खबरें