: कोटद्वार:विजिलेंस ने खेल विभाग के हॉकी कोच को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

विजिलेंस ने कोटद्वार के खेल विभाग के हॉकी कोच को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार
विजिलेंस को एक और रिश्वतखोर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि खेल विभाग कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल की अंडर-19 पुरुष हॉकी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं जनपद पिथौरागढ़ में प्रतिभाग करवाने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने उसके भाई को मैनेजर नियुक्त किया था शिकायतकर्ता जो कि हॉकी का प्राइवेट कोच है जो दिनांक 6.11.2023 को जनपद पौड़ी की 14 सदस्य हॉकी टीम को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाने के लिए पिथौरागढ़ ले गया तथा टीम का आने जाने व खाने का कुल खर्च ₹40000 उसके द्वारा स्वयं वहन किया गया
जिसका भुगतान खेल विभाग द्वारा 27/11/2023 को कर दिया गया शिकायतकर्ता ने बताया जनपद पौड़ी के खेल विभाग में नियुक्त सरकारी हॉकी कोच महेश्वर सिंह नेगी द्वारा उन ₹40000 में से ₹17000 रिश्वत के रूप में मांग करी जा रही थी और धमकी दी जा रही थी अगर वह रिश्वत नहीं देगा तो आगे टीम को ले जाने का मौका शिकायतकर्ता को नहीं दिया जाएगा एसएसपी गुंज्याल ने बताया शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट कर्मचारि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था शिकायत का संज्ञान लेते हुए विजिलेंस ने मामले की जांच करी तथा प्रथम दृश्य मामला सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया एसएसपी गुंज्याल ने बताया टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 24 जनवरी को खेल विभाग कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल के हाकी के सरकारी कोच महेश्वर सिंह नेगी निवासी रतनपुर को शिकायतकर्ता से ₹10000 की रिश्वत लेते लेते हुए शशीधर स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है एस एसपी ने बताया अभियुक्त से पूछताछ जारी है तथा उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करी जा रही है वहीं निर्देशक सतर्कता डॉक्टर बी मरुगेशन द्वारा द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा करी है
वहीं एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने किसी भी सरकारी कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत की मांग करी जाती है तो उसके शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 पर करने की अपील लोगों से करी है उन्होंने कहा शिकायत पर विजिलेंस तत्काल कार्यवाही करेगी


