Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

: लोहाघाट : सिख युवक ने होटल में सल्फास खाकर की आत्महत्या  

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 29, 2024
लोहाघाट : सिख युवक ने होटल में सल्फास खाकर की आत्महत्या लोहाघाट के एक होटल में नानकमत्ता के सिख युवक ने होटल के कमरे से सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने सल्फास का पैकेट व गिलास बरामद किया है लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया नानकमत्ता निवासी राजवीर सिंह (26 )पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम तपेड़ा नानकमत्ता रविवार को लोहाघाट के एक होटल में रुका हुआ था सोमवार की सुबह जब देर तक सिख युवक का कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मियों को शक हुआ इसके बाद होटल कर्मियों ने अंदर देखा तो होटल के कमरे के फर्श पर सिख युवक का सव पड़ा हुआ था होटल कर्मियों द्वारा तुरंत लोहाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी गई सूचना पर लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची एसएचओ ने बताया सव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा युवक के परिजनों को सूचित कर दिया एसएचओ ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है पुलिस ने होटल के कमरे से सल्फास वह गिलास बरामद किया है उन्होंने कहा जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है मामले की जांच एसएसआई चेतन रावत कर रहे हैं

जरूरी खबरें