Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: काशीपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में दो सगी बहनो की हत्या पुलिस जुटी जांच में 

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 25, 2023
काशीपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में दो सगी बहनो की हत्या पुलिस जुटी जांच में काशीपुर मे लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कालोनी में हुये दो सगी बहनों की हत्या से सनसनी मच गई है जहां सूचना पर पहुंची कोतवाली काशीपुर पुलिस ने दोनों युवतियों के शवों को कब्जे में कर जांच में जुटी जिसके बाद पुलिस हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया तंत्र मंत्र को मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हो आज काशीपुर नगर क्षेत्र के ख़ालिक़ कालोनी में अली हसन के घर में उसकी दो पुत्रियां मृत अवस्था में पाई गईं। इस दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी मच गई। एस पी अभय सिंह और सी ओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर निरीक्षण किया व घर के लोगों तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था। पता चला है कि अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। मृतका हरमीन 19 वर्ष,व यासीन 11 वर्ष अजीबोगरीब हरकतें करती थीं अचानक चिल्लाने लगती थीं। एस पी अभय सिंह के मुताबिक पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि प्रथम दृष्टया इन हत्याओं के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना दिखाई दे रही है। शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच में जुट गई है।

जरूरी खबरें