Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पिथौरागढ़:धारचूला में चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या हत्यारे फरार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज।

घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग।पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां शनिवार रात को नगर पालिका रोड में 20 वर्षीय युवक कमलेश दानू पुत्र गोवर्धन सिंह दानू निवासी गलाती की बेदर्दी से चाकू से से गोदकर कर हत्या कर दी गई। हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। लोगों के द्वारा घायल कमलेश को धारचूला उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना से धारचूला क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया ।आज रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की। धारचूला कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को धारा 130 बीएनएस उप धारा एक के तहत आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।पुलिस ने मृतक के सव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक हत्या में चंदू खैर निवासी धारचूला व सचिन नबियाल निवासी खोतीला धारचूला का नाम सामने आ रहा है। पुलिस उपाधीक्षक कुंवर सिंह रावत ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों के वाहन को सीज कर दिया है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है लोगों ने कहा पालिका रोड में बने होटल और ढाबों में खुलेआम शराब परोसी जाती है ।अक्सर लोग यहा पर लड़ाई झगड़ा करते नजर आते हैं। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ।साथ ही पालिका से नगर की सड़कों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की है। वही धारचूला की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी लोगों ने नाराजगी जताई लोगों ने कहा अगर धारचूला उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक होता तो शायद घायल युवक की जान बचाई जा सकती थी। बीच नगर में हुई इस हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

जरूरी खबरें