: खटीमा में 211 नशीले इंजेक्शनो के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
खटीमा पुलिस ने 211 नशीले इंजेक्शन परिवहन करते हुए एक युवक को धरदपोचा
एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खटीमा क्षेत्र के सीओ वीर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए गए चेकिंग अभियान में चौकी चकरपुर कोतवाली खटीमा की पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर भारत पेट्रोल पंप अमाऊं से विजय कुमार पुत्र टीकाराम उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 अमाऊं को बुलेट मोटरसाइकिल यूके 06 ए वाई 3417 में तीन पारदर्शी डिब्बों में क्रमशः 98 सीसी बूप्रीनोरफाइन इंजेक्शन आईपी, रैक्सोजेरिक 2ml, 93सीसी प्रोमैथाजाइन
हाइड्रोक्लोराइड आईपी, रक्सोजैरिक 25 एमजी , 20 सीसी डायजेपाम इंजेक्शन आईपी 2ml नशीले इंजेक्शन परिवहन करते हुए। गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है

