Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 14, 2025

.पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।लोहाघाट नगर पालिका में लंबे समय से कार्यरत वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में आज 14 अक्टूबर दोपहर को निधन हो गया है। भट्ट के निधन का समाचार मिलते ही लोहाघाट नगर में शोक की लहर छा गई। लोगों ने भट्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया ।उधर लोहाघाट नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में समस्त पालिका कर्मियों ,वार्ड सभासदों व पर्यावरण मित्रों ने वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट के निधन पर दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख भट्ट को श्रद्धांजलि दी ।पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने कहा भट्ट अपने सरल स्वभाव के चलते कार्यालय में काफी लोकप्रिय थे उनके निधन से पालिका परिवार को काफी क्षति पहुंची है। इस दुख की घड़ी में पालिका परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है ।जानकारी के मुताबिक भट्ट पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे ।भट्ट के निधन पर नगर के व्यापारियों ,सामाज सेवियों व जनप्रतिनिधियों ने दुख जताया। कल तक भट्ट के पार्थिव शरीर की लोहाघाट पहुंचने की उम्मीद है ।दुख जताने में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी,पालिका कर्मी प्रकाश उप्रेती, कैलाश उपाध्याय ,प्रमोद महर ,सुमित गढ़कोटी, विमला आर्य ,पुष्पा मेहता, पुष्पा ढेक ,सभासद सुरेश हड़ताल योगेश जोशी ,आरती देवी , रेनू गढ़कोटी, खड़क सिंह ,दीपा गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, सचिन गोरखा, आशीष राय तथा पर्यावरण मित्र हरचरण वाल्मीकि, संजीव आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें