Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 14, 2025

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकारी ने भी देर रात तक लिया लीला का आनंद।चंपावत जिले के रीठा साहिब में आदर्श रामलीला कमेटी रीठासाहिब के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन जारी है । लीला मे सोमवार को अंगद को श्री राम ने रावण के पास दूत बनाकर भेजा और अंगद के रावण को समझाया गया कि सीता माता को वापस कर दो पर रावण को अंगद की बात समझ में नहीं आई जैस्पर अंगद और रावण के बीच जोरदार संवाद हुआ। इसके बाद अंगद वापस लौट आए युद्ध में मेघनाथ के द्वारा छोड़े गए अस्त्र से लक्ष्मण को शक्ति लगी और हनुमान जी के द्वारा हिमालय पर्वत से संजीवनी बूटीलाई गई और लक्ष्मण को सुशांत वेद के द्वारा संजीवनी बूटी से ठीक किया गया। इसके बाद भीषण युद्ध में लक्ष्मण के द्वारा मेघनाथ का वध किया गया।अंगद का किरदार भूपेंद्र प्रकाश सिंह बोहरा ,रावण का किरदार कृष्ण चंद्र बिनवाल, मेघनाथ का संजय सिंह, कुंभकरण सुरेश सिंह, हनुमान का पान सिंह, सुशांत वेद डूंगर सिंह के द्वारा निभाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी रामलीला में पहुंचे और लीला का शुभारंभ किया गया।उन्होंने रामलीला कमेटी के प्रयासों की सराहना की तथा अपनी और से सहयोग राशि प्रदान की। इस दौरान कमेटी के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।जिला पंचायत सदस्य सोनू बोरा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा तथा रीठा साहब की विकास योजनाओं का मांग पत्र सोपा । रीठा साहिब में डिग्री कॉलेज व अस्पताल के उच्चीकरण आदि मांगे रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा समस्याओं के समाधान के हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा गुरुद्वारा रीठा साहिब के दर्शन किए और गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से मीठे मीठे का प्रसाद तथा सरोपा भेंट किया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष भोला सिंह ,मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह बोरा ,ग्राम प्रधान कुंदन सिंह ,कुंवर सिंह बोरा ,मोहन चंद्र टिडगई ,प्रधानाध्यापक भीम सिंह बोरा ,भगवान सिंह कुवर, डॉक्टर देव विश्वास, डॉक्टर हरीश बोराशहीद कई लोग मौजूद रहे। दर्शकों ने देर रात तक लीला का आनंद लिया ।

जरूरी खबरें