Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: चंपावत:सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 10, 2023
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चंपावत जिले के झालाकुडी, चौकी चल्थी क्षेत्र अन्तर्गत महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दिनांक 09.10.2023 को वादिनी निवासी ग्राम झालाकुडी चौकी चल्थी थाना कोतवाली चम्पावत* जनपद चम्पावत कि लिखित तहरीर पर 1-सोहन सिंह पुत्र दीवान सिंह नि0 ग्राम झालाकुड़ी चल्थी थाना व जिला चम्पावत 2- राहुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह नि0 उपरोक्त 3- बबलू पुत्र खीम सिंह नि0 उपरोक्त के खिलाफ वादिनी के साथ अभियुक्तो द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने* की सूचना पर थाना कोतवाली चम्पावत में FIR 64/2023 धारा 342/363/376 (डी) भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देश में तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत* के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चम्पावत* के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन कर शीघ्र अभियुक्तो की गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुए *अभि0 1-सोहन सिंह पुत्र दीवान सिंह,* नि0 ग्राम झालाकुड़ी चल्थी थाना व जिला चम्पावत उम्र 23 वर्ष, *2- राहुल सिंह पुत्र कैलाश सिह,* नि0 उपरोक्त उम्र 25 वर्ष, *3- बबलू पुत्र खीम सिंह,* नि0 उपरोक्त उम्र 32 वर्ष को *स्टोन क्रेशर मुड़ियानी चम्पावत* थाना व जिला चम्पावत से *गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्तगणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 1-सोहन सिंह पुत्र दीवान सिंह नि0 ग्राम झालाकुड़ी चौकी चल्थी थाना व जिला चम्पावत उम्र 23 वर्ष 2- राहुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह नि0 ग्राम झालाकुड़ी चौकी चल्थी थाना व जिला चम्पावत उम्र 25 वर्ष 3- बबलू पुत्र खीम सिंह नि0 ग्राम झालाकुड़ी चौकी चल्थी थाना व जिला चम्पावत उम्र 32 वर्ष   *पुलिस टीम का नाम-* 1- SH0 योगेश चन्द उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत 2- उ0नि0 सुरेन्द्र सिह कोंरगा, चौकी प्रभारी चल्थी 3- उ0नि0 पिकी धामी, कोतवाली चम्पावत 4- हे0 कानि 0 चंचल सिह 5- कानि0 274 उपेन्द्र राठी 6- कानि0 246 रविन्द्र गिरी 7- कानि0 289 पंकज राय

जरूरी खबरें