Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: पिथौरागढ़ में किराएदारों ने मकान मालकिन को उतारा मौत के घाट, 

Laxman Singh Bisht

Mon, Nov 27, 2023
  पिथौरागढ़ के वड्डा क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है। महिला कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से पिथौरागढ़ आई थी। किन कारणों से महिला की हत्या की गई फिलहाल इन कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है।पिथौरागढ़ जिले के वड्डा चौकी क्षेत्र में 65 वर्षीय माधवी देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद्र चिलकोटी लंबे समय से गाजियाबाद स्थित फ्लैट में रहती थीं। उनका बेटा इंग्लैंड में रहता है। रमेश चिलकोटी पूर्व फौजी थे, जो सेवानिवृत्ति के बाद गाजियाबाद में बस गए थे। माधवी दीपावली पर्व के दौरान अपने मकान की साफ-सफाई और रंग रोगन करवाने यहां आई थीं। रविवार सुबह उनका शव बिस्तर में पड़ा देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।उनके मकान में बिहार और नेपाल के किराएदार रहते थेउनके तीन मंजिले मकान में एक नेपाल और एक बिहार का किराएदार रहता था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व ही माधुवी ने दोनों किराएदारों से कमरा खाली करने को कहा था। इसी बीच उनकी हत्या हो गई। पुलिस की शक की सुई दोनों किराएदारों पर घूम रही है।घटना के बाद से दोनों किराएदार फरार चल रहे हैं। उन दोनों पर ही हत्या का शक गहरा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। जाजरदेवल के एसओ प्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।वहीं पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह जानकारी देते हुए बताया वड्डा में महिला की हत्या हुई है। जांच में एक नेपाली युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

जरूरी खबरें