Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

: उधम सिंह नगर:विजिलेंस ने रिश्वतखोर दरोगा को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Wed, Jan 31, 2024
विजिलेंस ने रिश्वतखोर दरोगा को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ अभियान लगातार जारी है मंगलवार को विजिलेंस टीम हल्द्वानी द्वारा उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा थाने में तैनात दरोगा मोहन सिंह बोहरा को ₹4000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है जो कि शिकायतकर्ता से मुकदमा न लिखने के एवज में ₹4000 की रिश्वत मांग रहा था पर शिकायतकर्ता दरोगा को रिश्वत नहीं देना चाहता था जिसके लिए उसने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार उसका अपने गांव गणेशपुर में मकान बन रहा था जिसके लिए उसने अपने पड़ोसियों से लाइट ली हुई थी जिस कारण बिजली विभाग के जेई द्वारा बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध थाना केलाखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर केला खेड़ा थाने में तैनात दरोगा मोहन सिंह बोहरा द्वारा मुकदमा न लिखने के एवज में ₹4000 की रिश्वत की मांग करी जा रही थी शिकायतकर्ता की शिकायत का विजिलेंस हल्द्वानी द्वारा संज्ञान लेते हुए जांच करी जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मंगलवार 30 जनवरी को थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर में तैनात दरोगा मोहन सिंह बोहरा को शिकायतकर्ता से 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए थाना केलाखेड़ा के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करी जा रही है वहीं निर्देशक सतर्कता डॉ बी मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्करित करने की घोषणा करी है मालूम हो विजिलेंस के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है

जरूरी खबरें