: उत्तराखण्ड:साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद डीआईजी दलीप सिंह कुवर की फेसबुक आईडी करी हैक
साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद डीआईजी दलीप सिंह कुवर की फेसबुक आईडी करी हैक
साइबर अपराधी का हौसले इतने बुलंद हो गए हैं उन्होंने डीआईजी तक को नहीं छोड़ा ताजा घटनाक्रम में साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस के डीआईजी दिलीप सिंह कुमार की फेसबुक आईडी को हैक कर डाला है और उनकी फर्जी आईडी बना डाली हैकरो ने डीआईजी की फर्जी आईडी से लोगों को मैसेज भेज कर पैसों व अन्य चीजों की डिमांड करी जा रही हैं
अपनी आईडी हैक होने की सूचना मिलते ही डीआईजी कुवर ने अपनी फेसबुक में पोस्ट डालकर अपनी आईडी हैक होने की सूचना तथा उनके नाम से आए किसी भी मैसेज या डिमांड पर लोगों से रिस्पांस न करने की अपील करी है डीआईजी ने कहा हैकरो की तलाश करी जा रही है वहीं चम्पावत के क्रांतिकारी शिक्षक नेता ऋषि राज खर्कवाल व अन्य लोगों का कहना है
डीआईजी दिलीप सिंह कुमार के नाम से मैसेंजर में उन्हें मैसेज आए थे तथा पैसो व अन्य चीजों की डिमांड करी जा रही थी खर्कवाल वा अन्य लोगो ने कहा जब हैकेरो के चंगुल से पुलिस के डीआईजी नहीं बच पा रहे हैं तो आम लोगों का क्या होगा


