Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : वाहनों से बैटरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार चोरी की 08 बैटरियों बरामद

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 28, 2025

वाहनों से बैटरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार चोरी की 08 बैटरियों बरामद।चंपावत:टनकपुर पुलिस को वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।16 मार्च को हरि सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी टनकपुर ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर दीदी उनके वहां से अज्ञात चोर के द्वारा बैटरी व अन्य सामान चुरा लिया गया है तहरीर पर पुलिस ने धारा 303(2) bns बनाम अज्ञात बावत अज्ञात पर शिकायतकर्ता तथा अन्य लोगों की गाड़ियों से बैटरी, जैक आदि चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर चेतन रावत को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर द्वारा घटना के खुलासे के लिए थाना टनकपुर से पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा 27 मार्च गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए धनुष पुल से लोहियाहेड को जाने वाली सड़क से अभियुक्त फुरकान समसी पुत्र वसीम समसी निवासी सितारगंज को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर झाड़ियों में छिपाई गई 80 हजार रुपए कीमत की 08 बैटरी बरामद की गयी हैं। पुलिस को आरोपी से पूछताछ मे इरशाद हुसैन पुत्र नियाज़ उल्ला हुसैन निवासी सितारगंज तथा सैफ अली पुत्र बाबू का निवासी सितारगंज का भी घटना में शामिल होना प्रकाश में आया है ।वर्तमान में दोनों आरोपी सैफ अली और इरशाद हुसैन गदरपुर में बैटरी चोरी के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस टीम में एसएचओ चेतन रावत, एसओ बनबसा सुरेंद्र कोरंगा, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई जीवन जोशी, बुद्धि बल्लभ पांडे, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद यादव, पूरन आर्य, कांस्टेबल नासिर, बसंत भट्ट गुरजीत सिंह, रविंद्र बर्मन शामिल रहे।

जरूरी खबरें