: रूद्रपुर:आवास विकास परिषद जसपुर में तैनात सफाई कर्मी को विजिलेंस ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

आवास विकास परिषद जसपुर में तैनात सफाई कर्मी को विजिलेंस ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार
विजिलेंस की भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है शुक्रवार को विजिलेंस ने आरोपी सफाई कर्मी मुकेश कुमार संपत्ति प्रबंधन कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर को शिकायतकर्ता से 10हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ कार्यालय से गिरफ्तार किया है तथा अभियुक्त से पूछताछ जारी है वही विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए वहीं निर्देशक सतर्कता डॉ बी मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा करी है
एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय देहरादून धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया शिकायतकर्ता ने विजिलेंस कार्यालय सेक्टर हल्द्वानी में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रूद्रपुर स्थित भूखंड क्रय किया गया था जिसके नामांतरण अपने नाम करने के लिए दिनांक 23 जनवरी 2024 को आवास विकास परिषद जसपुर कार्यालय में संविदा में तैनात सफाई कर्मी मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाए गए उसके नामांतरण प्रमाण पत्र की प्राप्ति करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी शिकायतकर्ता की शिकायत का तत्काल विजिलेंस ने संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करी एसएसपी गुंज्याल ने लोगों से अपील करते हुए कहा अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत तत्काल टोल फ्री नंबर 1064 में करें जिस पर विजिलेंस तत्काल कार्रवाई करेगी

