Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रमेश देव लगातार छठी बार बने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ चंपावत के निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

लोहाघाट :लाखों रुपए की लागत से बना एबटमाउंट का हेलीपैड बदहाल। हेलीसेवा नहीं हुई शुरू बाइक सीखने का बना अड्डा।

लोहाघाट:व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम "कौशलम्" के तहत जिले में प्रशिक्षित होंगे 300 शिक्षक।

चंपावत:पंचायती राज प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

लोहाघाट:ग्राम से उद्यम तक” — ग्रामोत्थान परियोजना ने बदली राईकोट की प्रियंका देवी की जिंदगी

: गदरपुर शौचालय के नाम पर 6000 की रिश्वत लेते हुए महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 24, 2023
गिरिधर नगर ग्राम सभा की महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस टीम ने शौचालय के नाम पर ₹6000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार गदरपुर के निकटवर्ती गिरिधर नगर ग्राम सभा की ग्राम प्रधान कविता रानी को विजिलेंस टीम हल्द्वानी ने ₹6000 की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया गांव के सोनू नाम के युवक ने बताया वह अपने और तीन अन्य शौचालय के फार्म लेकर महिला ग्राम प्रधान के पास गया था तब उन्होंने रिश्वत की मांग की इसकी सूचना मैंने विजिलेंस टीम को दी जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने अपने हिसाब से ₹6000 मुझे दिए जो कि मैंने ग्राम प्रधान को दिया और विजिलेंस टीम ने महिला ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान को साजिश के तहत फसाया गया है उनका कोई पैसे का लेन देन यदि व्यक्ति से था तो वह रिश्वत नहीं थी हम इसका विरोध करते हैं   ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से महिला ग्राम प्रधान को फंसाया गया है वह पूरी तरह से गलत है वही ग्राम प्रधान कविता रानी ने बताया कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्होंने किसी तरह से रिश्वत की बात कभी किसी से नहीं हुई है और साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है

जरूरी खबरें