Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

: चंपावत में जवाहर नवोदय विद्यालय की 16 वर्ष की छात्रा की कोरोना से हुई मौत एंटीजन टेस्ट में निकली थी कोरोना पॉजिटिव

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 7, 2023
चंपावत जवाहर नवोदय में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा  की कोरोना से हुई मौत एंटीजन टेस्ट में निकली थी कोरोना पॉजिटिव चंपावत में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ने वाली 16 वर्ष की छात्रा की कोरोना से मौत हो गई है सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल ने बताया कि चंपावत जिले के चुरा  चुएरा खर्क गांव की रहने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसके परिजन जिला चिकित्सालय चंपावत लाए थे छात्रा में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसका एंटीजन टेस्ट लिया गया था जिसमें छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी सीएमओ चंपावत ने बताया रात में छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर में डाला गया तथा शुक्रवार सवेरे छात्रा को रेफर करने की तैयारियां हो रही थी तो छात्रा की मौत हो गई है सीएमओ चंपावत ने बताया छात्रा का जीनम सीक्वेंस व आरटीपीसीआर टेस्ट लिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि छात्रा की मौत कोरोना से हुई या किसी और बीमारी से सीएमओ ने कहा लेकिन छात्रा एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए भेज दी गई है छात्रा की मौत से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है सीएमओ ने कहा कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है जानकारी के मुताबिक छात्रा बाहर से कुछ दिन पहले ही अपने घर पहुंची हुई थी वहीं छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है कुल मिलाकर कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लग गया है

जरूरी खबरें