: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू संचालन के सीएमओ के दावे हवा-हवाई हुए साबित, लोग आईसीयू संचालन का करते रहे इंतजार
उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में शनिवार से आईसीयू का संचालन शुरू करने के सीएमओ चंपावत के दावे हवा हवाई साबित हुए। अस्पताल में आईसीयू संचालन के लिए अलग से कोई स्टाफ तैनात नहीं होने से आईसीयू का संचालन नहीं हो सका। अलबत्ता अब स्वास्थ्य विभाग जल्द आईसीयू का संचालन करने की बात कर रहा है। करीब 3 दिन पूर्व उप जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए आए सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने
शनिवार से लोहाघाट अस्पताल में आईसीयू का संचालन शुरू करवाने का दावा किया था जो आज खोखला साबित हुआ आईसीयू में ताले लटके रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉक्टर के के अग्रवाल का कहना था कि आईसीयू के संचालन के बाद अस्पताल में गंभीर स्थिति या दुर्घटनाओं में घायल लोगों का आईसीयू में उपचार किया जाएगा। उनकी हालत ठीक होने बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। सीएमओ के आश्वासन के बाद लोगों में खुशी थी।
लेकिन शनिवार कोआईसीयू का संचालन न होने से लोग मायूश रहे। मालूम हो कि करीब दो वर्ष पूर्व दो वेंटिलेटर और चार बैडों का आईसीयू का उदघाटन किया गया था। उदघाटन के बाद से आईसीयू संचालन के लिए स्टाफ तैनात न होने से इसमें ताले लटके हुए हैं। गंभीर हालत में अस्पताल में आने वाले रोगियों को आईसीयू का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे रोगियों को अस्पताल से हायर सेंटर रेफ कर दिया जाता है। जिससे कई रोगी समय से उपचार न मिलने से रास्ते में दम तोड़ देते हैं। इसके अलावा सीएमओ चंपावत ने अस्पताल में फार्मासिस्ट की तैनाती करने की बात भी कही थी पर अभी तक फार्मासिस्ट की तैनाती भी नहीं हुई है ,वही सीएमएस डॉ जुनेद कमर ने कहा आईसीयू के संचालन के लिए अलग से कोई स्टाफ नहीं मिला है। अस्पताल में तैनात चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ से आईसीयू का संचालन किया जाएगा। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते दिक्कतें हो रही हैं। आईसीयू संचालन के लिए चिकित्सकों व कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जा रहा है।
दो तीन दिन में ड्यूटी रोस्टर तैयार होने के बाद आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल आईसीयू सफेद हाथी बना हुआ आईसीयू कब संचालित होता है कुछ कहा नहीं जा सकता है जब विभाग के मुखिया के दावे ही खोखले साबित हो रहे हैं