Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

: शनिवार से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का आईसीयू होगा संचालित: सीएमओ चंपावत

Laxman Singh Bisht

Fri, May 19, 2023
 
उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में अब लोगों को आईसीयू की चोबीस घंटे सेवाएं मिलेंगी। सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार से आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उपजिला चिकित्सालय में वर्ष 2021 में आईसीयू बनकर तैयार हो गया था। जिसमें दो वेंटिलेटर और चार बेड लगे हैं। कोरोना की लहर कम होने के बाद कभी विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी और कभी सहायक स्टाफ की कमी के कारण आईसीयू का संचालन नहीं हो सका। जिस कारण आईसीयू सफेद हाथी बना हुआ था नगर के लोगों की मांग के बाद सीएमओ डॉ. के के अग्रवाल ने अस्पताल वह आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर सीएमएस को व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। सीएमओ ने स्टाफ में कमी को पूरा करने और आईसीयू के संचालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर अवस्था में मरीज या घायल को आईसीयू में रखा जाएगा। सामान्य होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। जिससे लोगों की जान बच सके। सीएमओ ने कहा शनिवार से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का आईसीयू संचालित करा दिया जाएगा तथा खराब पड़े ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को ठीक कराने के लिए प्रस्ताव जिला योजना में रखा गया है धांसू करते होते हुए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को भी ठीक करा दिया जाएगा इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, सभासद राजकिशोर साह आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें