रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:फिट इंडिया मिशन एवं विजय दिवस के अवसर पर आइटीबीपी का साइकिल रैली का आयोजनll
वीरता और स्वास्थ्य के प्रति समर्पण का संदेश
फिट इंडिया मिशन को बढ़ावा देने और विजय दिवस की गौरवमयी स्मृति में, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 36वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार, शनिवार को वाहिनी मुख्यालय से लोहाघाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।इस रैली का उद्देश्य जनमानस को शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूक करना था। लोगों को "फिट बॉडी, फिट माइंड, फिट इंडिया” का संदेश देने हेतु बैनर और पोस्टरों के माध्यम से जनजागरण किया गया। पूरे मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने रैली का स्वागत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर नारायण सिंह गर्खाल, गौरव कुमार, जितेन्द्र सिंह रावत, डॉ. असरा बतुल सना समेत अन्य हिमवीर जवानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए आमजन के बीच स्वास्थ्य, अनुशासन और देश सेवा के महत्व को रेखांकित किया।