: लंपी वायरस की चपेट में आने से लोहाघाट के चौड़ा ढेक मे दुधारू गाय की हुई मौत
लंपी वायरस ने लोहाघाट के चौड़ा ढेक में वीरेंद्र सिंह ढेक की गाय को अपनी चपेट में ले लिया वायरस की चपेट में आने से दुधारू गाय की मौत हो गई जिस कारण गाय स्वामी बिरेंद्र ढेक को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा वीरेंद्र सिंह ने बताया उनकी गाय काफी उन्नत नस्ल की थी और दुधारू थी इसके अलावा 6 महीने की गर्भवती थी ढेक ने कहा गाय पिछले 16 /17 दिन से लंपी वायरस की चपेट में आई हुई थी पशु चिकित्सकों के द्वारा गाय का उपचार किया गया पर उसकी मौत हो गई मालूम हो इस समय लोहाघाट ब्लॉक में लंपी वायरस ने कई मवेशियों कोअपनी चपेट में लिया है पशुपालन विभाग के द्वारा लंपी वायरस की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से लंपी वायरस की रोकथाम के प्रयासों को और तेज करने की मांग करी है ताकि मवेशियों की जान बचाई जा सके मालूम हो इस समय चंपावत जिले में लंपी वायरस की चपेट में आकर कई पशुओं की मौत हो चुकी है तथा कई पशु बीमार पड़े हुए हैं ग्रामीणों ने इस बीमारी को महामारी घोषित करते हुए प्रभावित ग्रामीणोंं को मुआवने देने की मांग प्रशासन से करी है