Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

: खेतीखान में बरसों से बंद पड़े ,सुलभ शौचालय को खोलने की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Laxman Singh Bisht

Sat, May 20, 2023
  चंपावत जिले के खेतीखान में लाखों रुपए की लागत से बने हाईटेक शुलभ शौचालय में पानी की व्यवस्था कर आम जनता के लिए खोलने मांग को लेकर  खेतीखान क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते ‌हुए प्रदर्शन किया। तथा जिला प्रशासन से सुलभ शौचालय में शीघ्र पानी की व्यवस्था कर आम जनता के लिए खोलने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न‌ होने पर आंदोलन किया जाएगा। शुलभ शौचालय के बाहर एकत्रित हुए क्षेत्र के लोगों ने कहा कि चार साल पूर्व खेतीखान में 13वें वित्त योजनार्तंग वित्त पोषित शुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड सरकार ने लाखों रुपए की लागत से इस हाईटेक शौचालय का निर्माण किया गया था ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके लेकिन तब से लेकर आज तक शौचालय में ताले लटके हुए । जिस कारण दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से खेतीखान आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसे खुलेआम सरकारी धन का दुरुपयोग बताया क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राज देउपा ने कहा कि खेतीखान क्षेत्र में सुलभ शौचालय बंद होन से क्षेत्र के लोगो सहित रीठा साहिब जोड़ मेले में आने जाने वाले तीर्थयात्रियों , व्यापारिक गतिविधियों के लिए हर रोज आने वाले व्यापारियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। देवपा ने कहा सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है। लोगों ने प्रशासन से जल्द शौचालय को शुरू करने की मांग करी है प्रदर्शन करने में गोपाल मनराल, किशोर जुकरिया, गिरिराज देउपा,जगत सिंह,मोहन सिंह, ललित मोहन, अर्जुन राम, आदि लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें