: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सफेद हाथी बना लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट पिछले 10 महीने से पड़ा है खराब आईसीयू में लटके हुए हैं ताले
जहां एक और प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी अस्पतालो में कोरोना की तैयारियों की माक ड्रिल करवा रहा है वही लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय में लाखों रुपए की लागत से लगवाया गया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट पिछले 10 महीने से खराब पड़ा पढ़ा जंग खा रहा जिसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है इसके अलावा अस्पताल में बने आईसीयू में उद्घाटन के बाद से ताले लटके पड़े हुए तथा ऑक्सीजन के 115 सिलेंडर खाली पड़े हैं सिर्फ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के भरोसे कोरोना से लड़ने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करी जा रही है
जबकि चंपावत जिले में एक संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव छात्रा की मौत हो चुकी है तथा टनकपुर में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसके बावजूद भी कोरोना से लड़ने को स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं लचर नजर आ रही हैं वहीं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद कमर ने बताया ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगभग 10 महीने से खराब पड़ा है जिसकी सूचना डीजी हेल्थ कार्यालय देहरादून तो दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करी गई है आईसीयू में डॉक्टर व स्टाफ न होने की वजह से बंद पड़ा है तथा करोना कॉल में रखे गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को चलाने वाले तकनीशियन को भी हटा दिया गया है तथा ऑक्सीजन सिलेंडर भी खाली पड़े हुए हैं कुल मिलाकर जिस प्रकार इस समय उप जिला
चिकित्सालय लोहाघाट की व्यवस्थाएं चल रही हैं इस हालात में कोरोना पर कैसे काबू पाया जाएगा जबकि स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने को अपने को पूरी तरह तैयार बता रहा है जबकि हकीकत कुछ और ही है वही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने कहा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कहा जाएगा